स्कूली बच्चों से भरी मार्शल जीप व ट्रक मे हुई टक्कर, दुर्घटना मे 15 से अधिक बच्चे हुए घायल ••?

स्कूली बच्चों से भरी मार्शल जीप व ट्रक मे हुई टक्कर, दुर्घटना मे 15 से अधिक बच्चे हुए घायल?



रीवा- मनगवा ।मनगवा थाना क्षेत्र में हुआ बड़ा सडक हादसा,  स्कूली बच्चों को लेकर मनगवा चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल जा रही बच्चों से भरी मार्शल जो ट्रक से भिड़ गई हैं ।



जिस दुर्घटना मे वाहन में सवार 15 से अधिक बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिसमे 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं ।


 


फिलहाल पुलिस ने घटना मे गम्भीर घायल बच्चो को 108 की मदद से रीवा  संजय गांधी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है, व अन्य घायल बच्चों को मामूली चोट आने से उन्हे नजदीक के अस्पताल मे ले जाया गया है।


 


यह घटना इलाहाबाद ओवर ब्रिज के नीचे की बताई जा रही हैं , पुलिस मौके पर पहुंची है व घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं।